आज 23 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरें:<br /><br />बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर-2 के लिए ₹919.90 करोड़ की मंजूरी।<br />झांसी में सड़क हादसे में दो महिला कलाकारों समेत तीन की मौत।<br />हमीरपुर में यमुना पुल की मरम्मत शुरू।<br />राठ में साइबर ठगों ने बैंक गार्ड से ₹70 हजार की ठगी।<br />महोबा में खाद वितरण को लेकर किसानों का प्रदर्शन, एसडीएम की गाड़ी का घेराव।<br />मौदहा में डंपर की टक्कर से राजा भैया की मौत।<br />मुस्करा में शादी वाले घर में दबंगों ने की तोड़फोड़ और फायरिंग।<br />सरीला में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुस्कान और हिमांशु रहे प्रथम।<br />हमीरपुर में मुलायम सिंह यादव की जयंती पर विशेष कार्यक्रम।<br />महोबा में गोवंश संरक्षण के लिए पालिका हर घर से रोटी जुटाने की पहल करेगी।<br />हमीरपुर में रबी फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर।<br />इन सभी खबरों के साथ क्षेत्र की अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं और अपडेट्स के लिए देखें यूपी ताजा न्यूज। Like, Share और Subscribe करें।<br />हमीरपुर ताजा खबरें, महोबा समाचार, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर, सड़क हादसा झांसी, खाद वितरण विवाद, खाटू श्याम भजन, रबी फसल बीमा, दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता, बैंक ठगी, जल संरक्षण